पूर्णिया, जुलाई 29 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। सोमवार को महाविद्यालय परिसर में एक समारोह आयोजित कर जीएलएम के प्रधानाचार्य डॉ. उदय नारायण सिंह को पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक नियुक्त किए जाने पर विदाई दी गई। इस अवसर पर नवपदस्थापित प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद भारतीय ने उन्हें शॉल एवं बुके भेंट कर सम्मानित किया तथा उनके नवीन उत्तरदायित्व के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।समारोह को संबोधित करते हुए प्रो. भारतीय ने कहा कि उनका नेतृत्व कॉलेज के शैक्षणिक वातावरण के लिए प्रेरणास्रोत रहा है। अनुशासन, नवाचार और समर्पण की जो मिसाल उन्होंने पेश की वह लंबे समय तक स्मरणीय रहेगा। इस अवसर पर नवनियुक्त परीक्षा नियंत्रक डॉ. उदय नारायण सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि इस कॉलेज की गिनती अच्छे संस्थानों में होती रही है हमें इस पहचान को बनाए रखने के स...