धनबाद, मई 29 -- धनबाद, संवाददाता जिले में लचर बिजली व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर बुधवार को चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाज़ार की अगुवाई में जीटा, सिंदरी, हीरापुर, झरिया, बरवाअड्डा सहित अन्य चैंबर के प्रतिनिधियों ने बिजली जीएम को ज्ञापन सौंपा। बिजली की कई तरह की समस्याओं के समाधान की मांग की। अनियमित बिजली आपूर्ति, लो वोल्टेज, ट्रासफॉर्मर संबंधी समस्याएं, जर्जर तार, बार-बार ट्रिपिंग जैसे मुद्दे उठाए गए। व्यवसायियों ने जिले भर में बिजली संकट के समाधान के लिए कैंप लगाने की मांग की। जीएम ने कहा कि कैंप लगाए जाएंगे और लोड बढ़ाने, नए कनेक्शन और अन्य समस्याओं के समाधान का प्रयास होगा। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि बिजली समस्या से व्यवसायी परेशान हैं। दुकानदारी के वक्त बिजली चली जा रही है। जेनरेटर के सहारे व्यवसाय करने को मजबूर हैं। सामाग्री बेचकर जो ...