सिमडेगा, नवम्बर 28 -- बानो, प्रतिनिधि। जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को हटिया राउरकेला रेलखंड मे विभिन्न रेलवे स्टेशन का निरिक्षण किया। जीएम ने शुक्रवार को बानो व ओडगा रेलवे स्टेशन का निरिक्षण किया। साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होने हटिया व राऊरकेला रेलखंड में रेलवे दोहरीकरण कार्य का निरीक्षण काय्र को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बानो रेलवे स्टेशन को अमृत भारत रेलवे स्टेशन पर विशेष साफ सफाई करने का निर्देश दिया। जीएम ने आरपीएफ बैरक,प्लेटफार्म, फुटविज्र, लिफ्ट, पार्किग कार्य जल्द पुरा करने का निर्देश दिया। ग्रामीणौ ने जीएम से मिलकर मोर्य एक्सप्रेस, घनबाद भुवनेश्वर आदि ट्रेन के ठहराव को लेकर ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणो ने बताया कि ट्रेनों के ठहराव होने से उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाने वाले छात्रो सहित ग्रामीणों को ल...