प्रयागराज, अक्टूबर 21 -- प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ने प्रयागराज जंक्शन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यात्री सुविधाओं का जायजा लेते हुए स्टेशन पर विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। महाप्रबंधक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी निर्माण एवं विकास कार्यों में उच्च गुणवत्ता मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाए और यात्रियों को न्यूनतम असुविधा हो। निरीक्षण के दौरान जीएम ने सिविल लाइंस साइड पर चल रहे कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने दीपावली के बाद बढ़ने वाली भीड़ और आगामी छठ पर्व को देखते हुए भीड़ प्रबंधन एवं तैयारियों को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने पर विशेष बल दिया। महाप्रबंधक ने फुट ओवर ब्रिज (1) के विस्तार कार्य और एफओबी-3 की कार्ययोजना का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारि...