लोहरदगा, जुलाई 13 -- कुडू , प्रतिनिधि। लोहरदगा कुडू प्रखंड के गांधी मेमोरियल प्लस टू हाइ स्कूल माराडीह के मेधावी छात्र प्रिंस राज ने आकांक्षा परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट कलेट की तैयारी के लिए राज्य भर से चयनित 50 छात्रों में अपना स्थान सुनिश्चित किया है। इस उपलब्धि से न सिर्फ विद्यालय परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ गई है। आकांक्षा योजना के तहत झारखंड सरकार द्वारा मेडिकल, इंजीनियरिंग और कानून की तैयारी के लिए चयनित छात्रों को दो वर्षों तक नि:शुल्क कोचिंग और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा की पूर्ण व्यवस्था की जाती है। प्रिंस की इस सफलता पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक विजय कुमार साहू ने उन्हें सम्मानित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। चिकित्सा अवकाश पर रहीं प्रभारी प्रधानाध्यापिका पुष्प नि...