प्रयागराज, दिसम्बर 19 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता। आईजीआरएस रैंकिंग में सुधार के बाद अब सीएम डैश बोर्ड में विभागों की प्रगति सुधारने पर जोर शुरू हो गया है। जिले के कई विभागों के लगातार सी, डी श्रेणी में आने पर डीएम मनीष कुमार वर्मा ने नाराजगी जाहिर की और सभी से स्पष्टीकरण मांगा। डीएम ने शुक्रवार को संगम सभागार में सीएम डैशबोर्ड की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने बिना पूर्व सूचना अनुपस्थित रहने पर महाप्रबंधक पराग दुग्ध का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया। साथ ही पांच अफसरों को नोटिस भी जारी किया है। स्वास्थ्य योजनाओं की मॉनीटरिंग ठीक से न होने और बैठक से गायब रहने पर सीएमओ, सामूहिक विवाह और छात्रवृत्ति योजना में लापरवाही पर जिला समाज कल्याण अधिकारी, समाज कल्याण विभाग की फाइल पर समय से कार्यवाही न करने पर उपायुक्त उद्योग, जल जीवन मिशन ...