रामगढ़, दिसम्बर 31 -- केदला, निज प्रतिनिधि। बुधवार को सीसीएल हजारीबाग क्षेत्र के परेज परियोजना से सेवानिवृत हुए नागेश कुमार पीए परेज परियोजना पदाधिकारी को जीएम कल्याण जी प्रसाद ने बूके और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि जीवन के किसी भी क्षेत्र में आप क्यों ना हो एक वक्त ऐसा आता है जब आपको सेवानिवृत लेनी पड़ती है। आप सभी भविष्य में अपने परिवार के साथ खुशहाल और स्वस्थ रहें यही हमारी शुभकामना है। वहीं झारखंड उत्खनन परियोजना के पीट ऑफिस पर डोजर ऑपरेटर बूटु मंडल के सेवानिवृत्ति होने पर सहकर्मियों ने सम्मान समारोह का आयोजन किया। जिसका संचालन राजकुमार साव ने किया। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कोलियरी मैनेजर विजय कुमार सिंह ने कहा कि सकुशल सेवानिवृत्ति नौकरी पीरियड का सुखद पड़ाव है। इसके बाद अपने परिवारजनों एवं समाज से प्रत्यक्ष रु...