हजारीबाग, मई 1 -- केरेडारी।प्रतिनिधि एनटीपीसी अधीनस्थ चट्टी बरियातु कोयला खनन परियोजना के द्वारा अपने कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के तहत बुधवार को कुर्सियां वितरित किया गया। कुर्सियां चट्टीबारियातु पंचायत भवन एवं अंजुमन कमेटी को प्रदान किया गया। यह कुर्सियां आमजन के उपयोग के लिए उपलब्ध कराया गया है। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख नवीन गुप्ता ने कुर्सियां अंजुमन कमेटी के सदर ,सेक्रटरी एवं चट्टी बरियातु के मुखिया को सौंपा। उन्होंने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विस्थापन, पुनर्वास एवं पुनर्निर्माण (आर एंड आर ), वार्षिक भुगतान, सामूहिक ढांचागत सुविधाओं के स्थानांतरण एवं सी एस आर गतिविधियों के अंतर्गत दी जाने वाली सामुदायिक सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं को समझा करेंगें,और समाधान का भी आश्वासन दिया। वही आगे कहा कि चट्टी बरियातु परियोजना का उद्दे...