चंदौली, फरवरी 20 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने बुधवार को कई रेल रूट का विंडो निरीक्षण किया। वही पीडीडीयू यार्ड में पहुंचने पर यात्री सुविध और ट्रेनों के परिचालन के बाद जानकारी ली। वहीं कुम्भ श्रद्धालुओं की भीड़ और दी जाने वाली सुविधा को लेकर डीआरएम राजेश गुप्ता से मंथन किया। ईसीआर के जीएम छत्रसाल सिंह बुधवार को पटना-पीडीडीयू एवं पीडीडीयू-गया रेलखंड का विंडो निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रेल पटरी, स्टेशनों, रेल पुलों, रेलवे ट्रैक, ओचई, सिगनलिंग सिस्टम का हाल जाना। इस क्रम में पीडीडीयू यार्ड का भी निरीक्षण कर विभागीय अधिकारियों से यात्री सुविधा खासकर कुम्भ श्रद्धालुओं को लेकर जानकारी लिया। इसके बाद महाप्रबंधक न्यू गंजख्वाजा से न्यू चिरैला पौथू स्टेशन तक डीएफसीसी लाइन पर विंडो निरीक्षण किये। निरीक्...