चंदौली, अगस्त 4 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू जंक्शन पर रविवार को पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यात्री सुविधा की जानकारी ली। इस दौरान सभाकक्ष में आयोजित बैठक में मंडल के विकास कार्यो पर चर्चा किया। इसके बाद जीएम मंडल के स्टेशनों का निरीक्षण किये। वही देर शाम महाप्रबंधक पीडीडीयू जंक्शन पहुंचे। पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह रविवार को पीडीडीयू जंक्शन पहुंचे। इस दौरान स्टेशन के प्लेटफार्मों का जायजा लिए। उन्होंने प्लेटफॉर्म एवं फुट ओवर ब्रिज आदि का निरीक्षण कर साफ-सफाई एवं यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। इसके बाद पीडीडीयू-सोननगर-अंकोरहा रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान उन्होंने इस रेल खण्ड पर संरक्षा, मानसून प्रीकॉशन्स, सिगनलो...