प्रयागराज, नवम्बर 15 -- उत्तर मध्य रेलवे के जीएम नरेश पाल सिंह ने भारतीय रेल ट्रैक मशीन प्रशिक्षण केंद्र और केंद्रीय आवधिक ओवरहालिंग वर्कशॉप (सीपीओएच) का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संस्थान की अत्याधुनिक प्रशिक्षण सुविधाओं, उपकरणों और तकनीकी संसाधनों की सराहना की। निरीक्षण का मुख्य आकर्षण निर्माणाधीन 400 सीटों वाला भव्य ऑडिटोरियम रहा, जिसे 7.50 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है। यह ऑडिटोरियम मार्च 2026 तक पूरा होने का लक्ष्य है। 1984 में स्थापित यह प्रशिक्षण केंद्र देश का एकमात्र संस्थान है जो ट्रैक मशीन उपकरणों के संचालन व रखरखाव का विशेष प्रशिक्षण देता है। महाप्रबंधक ने यहां लगे विभिन्न ट्रैक मशीनों के कट-आउट मॉडल, पारदर्शी मॉडल, उन्नत सिम्युलेटर्स, अध्ययन कक्षों और प्रयोगशालाओं का गहन निरीक्षण किया और उच्च गुणवत्ता वाले ...