चक्रधरपुर, नवम्बर 29 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम अनिल कुमार मिश्रा शुक्रवार को चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला रेलवे स्टेशन का दौरा किया। जीएम लाइट गुड्स निरीक्षण विशेष वाहन से अपने तमाम विभाग के आला अधिकारियों के साथ सुबह 6 बजे राउरकेला पहुंचे और राउरकेला रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। राउरेकला स्टेशन के प्लेटफॉर्म, वेटिंग हॉल एवं साफ-सफाई का जायजा लेने के बाद 9.40 बजे वे राउरकेला-पानपोष रेलखंड के तीसरी लाइन का जायजा लिया। उन्होंने लाइन के अग्रगति का जायजा लिया एवं अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया एवं उन्हें कार्य समय पर पूरा करने का दिशा निर्देश दिया। इसके बाद वे स्पीक से बंडामुंडा ए केबिन होते हुए एक्सचेंज यार्ड लाइन नंबर 18 का निरीक्षण किया जो राउरकेला के केबिन से थर्ड लाइन डी केबिन की ओर बनकर आ रही है। इस ला...