मुजफ्फरपुर, अगस्त 8 -- मुजफ्फरपुर। पूर्व मध्य रेलवे के जीएम छत्रसाल सिंह ने शुक्रवार को पाटलिपुत्र-मुजफ्फरपुर और मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। विशेष सैलून से हुए निरीक्षण के दौरान मुजफ्फरपुर तक सोनपुर रेल मंडल के डीआरएम अमित सरन और मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी के बीच समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम ज्योति प्रकाश मिश्रा उनके साथ रहे। निरीक्षण के दौरान रेलवे के ऑपरेटिंग और कंस्ट्रक्शन विभाग के पदाधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश भी दिया। सीतामढ़ी-दिल्ली अमृत भारत ट्रेन के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होने जीएम सीतामढ़ी पहुंचे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...