लखीमपुरखीरी, मई 1 -- बेलरायां। बेलरायां चीनी मिल में लंबे समय से अवैध रूप से चल रहे प्रेसमड से कोयला बनाने के कारखाने का मामला सामने आने के बाद जीएम ने मिल कर्मचारियों से एग्रीमेंट के कागज मांगे हैं। मिल की बिजली से चलाए जा रहे इस कारखाने की शिकायत कुछ लोगों ने सीएम पोर्टल पर की थी। इसके बाद इसकी जांच के लिए अफसर पहुंचे थे। जीएम के कागज मांगने से कर्मचारियों में अफरा-तफरी मची है। बेलरायां चीनी मिल के भीतर बिना वैध अनुबंध के पिछले दो सालों से चोरी से प्रेसमड से कोयला बनाने का कारखाना चलाया जा रहा था। बताया जाता है कि मिल के अफसरों की मिलीभगत से मिल कैंपस में टिनशेड डालकर यह धंधा चलाया जा रहा था। इस कोयले को कहां और कैसे बेचा या उपयोग किया जा रहा था, इसकी कोई जानकारी किसी को नहीं थी। इसके अलावा गन्ना पेराई सत्र के दौरान इसे मिल की बिजली से ...