रामगढ़, मई 3 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। अरगड्डा क्षेत्र के विभिन्न कोलियरी में चलने वाली रोड सेल संचालन समिति की संयुक्त बैठक शुक्रवार को देर शाम में भाकपा माले के गिद्दी सी वाशरी कॉलोनी स्थित कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ मजदूर नेता मिथिलेश सिंह और संचालन हीरालाल गंझू ने की। बैठक में उपस्थित रोड सेल संचालन समिति के लोगों ने कहा वर्षो से क्षेत्र में चलने वाले लोकल सेल में काम करके विस्थापित प्रभावित अपना और परिवार का जीविका चला रहे हैं। पर दो तीन माह से क्षेत्र के किसी भी कोलियरी में ईऑक्शन का डीओ नहीं लगने से क्षेत्र के मजदूरों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जिसे लेकर बैठक में उपस्थित लोगों ने आंदोलन करने का निर्णय लिया। इसके बाद इसकी सूचना एक प्रतिनिधि मंडल ने अरगड्डा क्षेत्र के जीएम को शनिवार को मांग पत्र सौंप ...