प्रयागराज, अक्टूबर 9 -- प्रयागराज, संवाददाता। उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) अब अपने प्रमुख स्टेशनों की निगरानी शुरू कर दिया है। मथुरा से खजुराहो और प्रयागराज जंक्शन से कानपुर सेंट्रल व झांसी तक के 21 प्रमुख स्टेशनों की लाइव मॉनिटरिंग अब एनसीआर मुख्यालय के अत्याधुनिक 'वॉच रूम से होगी। गुरुवार को इसका ट्रायल सफल रहा, जिसके बाद महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ने अन्य स्टेशनों को भी इस प्रणाली से जोड़ने का निर्देश दिया। वर्तमान में प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, झांसी, आगरा, ग्वालियर, चित्रकूट, मथुरा, छिवकी, नैनी, बांदा और खजुराहो स्टेशन वॉच रूम से जुड़ चुके हैं, जबकि फतेहपुर, टूंडला, हाथरस, मीरजापुर, विंध्याचल, अलीगढ़ और अन्य स्टेशनों को जोड़ने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। छह बड़ी स्क्रीन और आधुनिक कंप्यूटर सिस्टम से लैस यह वॉच रूम प्लेटफॉर्म, सर्...