हजारीबाग, जनवरी 30 -- इचाक प्रतिनिधि। जीएम इंटर कॉलेज में शुक्रवार को 12वीं विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों के लिए भावपूर्ण विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्रधानाचार्य शंभू कुमार एवं निदेशक बिनय कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर विज्ञान संकाय के सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों का स्वागत किया और उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। प्राचार्य शंभू कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थी कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ें और सफलता हासिल करें। वहीं, निदेशक विनय कुमार ने भी विद्यार्थियों को प्रेरणादायक बातें बताते हुए उनके सुनहरे भविष्य की कामना की। विदाई समारोह में कक्षा 11वीं के छात्रों ने नृत्य, गीत एवं शायरी के माध्यम से 12वीं कक्षा के छात्रों को विदाई दी। इस वर्ष मिस्टर फे...