गोड्डा, सितम्बर 14 -- महागामा, प्रतिनिधि। महागामा स्थित राजमहल हाउस में जीएम इंचार्ज ने इंडियन नेशनल कांग्रेस कमेटी (आईसीसी) के ऑब्जर्वर एवं पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. आरसी कुंटिया से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर झारखंड सरकार की ग्रामीण विकास मंत्री भी मौजूद रहीं। मुलाक़ात के दौरान संगठनात्मक गतिविधियों, क्षेत्रीय विकास और आम जनता की समस्याओं पर चर्चा हुई। बैठक में विशेष रूप से रोजगार सृजन, किसानों की स्थिति, बुनकरों की समस्याओं और स्थानीय व्यापारियों की दिक्कतों पर विस्तार से बातचीत की गई। डॉ. कुंटिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता के मुद्दों को लेकर हमेशा सजग रहती है और संगठन को मजबूत करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने स्थानीय स्तर पर संगठन को और सक्रिय बनाने की आवश्यकता पर भी बल दिया।ग्रामीण विकास मंत्री ने बताया कि सरका...