चक्रधरपुर, दिसम्बर 15 -- चक्रधरपुर । रेलवे के जी एम अनिल कुमार मिश्रा ने सोमवार को चक्रधरपुर रेल मंडल के डांगोआपोसी गुवा जमादा रेल खंड का दौरा किया। आज वे अपने निरीक्षण दस्ता अधिकारियों के साथ लाइट गुड्स स्पेशल वाहन से डागोआपोसी पहुंचे। वहां के स्टेशन का निरीक्षण किया। स्टेशन में उपलब्ध यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। साथ ही क्रू लॉबी, रनिंग रुम एवं का भी जायजा लिया। इस अवसर पर चक्रधरपुर रेल मंडल के प्रबंधक तरुण हुरिया, वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य कुमार चौधरी सहित विभिन्न विभाग के शीर्ष अधिकारी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...