बगहा, नवम्बर 28 -- बेतिया। गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले एमबीबीएस के छात्र बगैर शिक्षक के पढ़ाए ही डॉक्टर बनकर निकल रहे हैं। वर्ष 2013 में शुरू हुए जीएमसी में एमबीबीएस की पढ़ाई में अब तक 2019 के बैच के छात्र पढ़ाई पूरी कर निकल चुके हैं। मेडिकल कॉलेज में फिलवक्त छह सौ छात्र अध्ययनरत हैं। यहां के नेत्र विभाग, एफएमटी विभाग, रेस्पीरेट्री व टीवी विभाग, स्किन एण्ड वीडी और दंत विभाग में एक भी प्रोफेसर, सह प्रध्यापक व सहायक प्रध्यापक नहीं हैं। जीएमसी के प्राचार्य डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि कॉलेज में प्रोफेसर की कमी है। लेकिन बच्चों की पढ़ाई बाधित नहीं हो इसके लिए कवायद की जा रही है। मैं इसी सिलसिले में पटना में आया हुआ हूं। बता दें कि मेडिकल कॉलेज में 21 विभाग हैं। इसमें मेडिकल छात्रों को नेत्र, एफएमटी, रेस्पीरेट्री व टीवी, स्कीन एण्ड वीडी, द...