गुड़गांव, दिसम्बर 6 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। गुरुग्राम मेट्रोपोलिटन सिटी बस लिमिटेड (जीएमसीबीएल) की बस शहर की सड़कों पर धुआं फैला रही है। सोशल मीडिया पर बस से निकलते दुआ की फोटो डाली गई है। बस की अनियमितता लोगों की परेशानी बढ़ा रही है। लोगों का आरोप है कि सही रखरखाव न होने से बसों से धुआं फैलाया जा रहा है। जिससे बसों से पीछे चलने वालों को प्रदूषण से दिक्कत होती है। शहर वासी प्रदूषण संकट से जूझ रहा है, ऐसे समय में जीएमसीबीएल बसों के धुएं से स्थिति और बिगड़ रही है। शहर वासियों का आरोप है कि इन बसों की प्रदूषण जांच व अन्य नियमों को लेकर शायद ही कभी चालान होता है। लोगों का कहना है कि चालान न होने के कारण बसों में नियमों की अवहेलना बढ़ रही है। जहां सरकार हरित ऊर्जा को बढ़ावा दे रही है, तो जीएमसीबीएल को भी पहले तो अपने बस का तुरंत जांच...