पूर्णिया, मई 9 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल स्थित रक्त केंद्र में अस्पताल के जरूरतमंद रोगी को रक्त की आपूर्ति हो रही है। रक्त केंद्र में पिछले एक माह अप्रैल में 986 यूनिट रक्त जरूरतमंद को मिली है। विभागीय आंकड़े में प्रत्येक माह लगभग 30 से अधिक रोगी रक्त आपूर्ति की सेवा ले रहे हैं। रक्त केंद्र में रक्त के संग्रह के लिए तीन रेफ्रिजरेटर की सुविधा से यहां लगभग 700 यूनिट रक्त रखने की क्षमता है। जबकि यहां प्रत्येक दिन 150 सौ की संख्या में रक्त की उपलब्धता रहती है। पिछले अप्रैल माह में 1003 यूनिट रक्त की उपलब्धता थी। इस उपलब्धता में रक्त लेने के दौरान एक्सचेंज करने और रक्तदान शिविर के माध्यम से रक्त संग्रह होता है। -रक्त संग्रह की पांच प्रकार की होती है जांच : -राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पत...