पूर्णिया, जुलाई 16 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के पुराने इमरजेंसी भवन से सटे इंडोर भवन में महिला सर्जिकल वार्ड शुरु की गई है। इससे यहां सर्जरी के बाद महिला रोगी को भर्ती करने में सहूलियत होने लगी है। हालांकि इससे सटे इंडोर विभाग में महिला आर्थो और सर्जिकल दोनों विभागों के रोगी को एक ही वार्ड में भर्ती किया जाता था। अब यह सुविधा अलग-अलग हो गई है। इससे दोनों विभागों की रोगी को राहत मिली है। इस संदर्भ में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ भरत कुमार ने बताया कि पहले महिला रोगी को ऑर्थो और सर्जरी विभाग के रोगी को सर्जरी के बाद एक ही वार्ड में भर्ती किया जाता था। इससे एक वार्ड में रोगी का लोड बढ़ा रहता था। इस परेशानी को अब रोगी के हित में दूर कर लिया गया है। यहां अलग से दस बेड की सुविधा बहा...