पूर्णिया, नवम्बर 19 -- राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के मानसिक विभाग में प्रत्येक दिन एक मिर्गी के रोगी चिकित्सक को दिखाने के लिए पहुंच रहे हैं। इन रोगियों का यहां उपचार हो रहा है। मिर्गी रोग के जागरुकता को लेकर जीएमसीएच में एक शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में मिर्गी के रोगी के परिजनों को उपचार संबंधी जरुरी जानकारी प्रदान की गई। शिविर में मौजूद मनोसामाजिक कार्यकर्ता एबी ज्वाईनल ने बताया कि यहां प्रत्येक दिन लगभग एक रोगी मिर्गी के आ रहे हैं। इस तरह से लगभग माह में 30 रोगी मिर्गी के पहुंच रहे हैं। इन रोगियों को कांउसिलिंग और चिकित्सक सलाह के माध्यम से समुचित उपचार किए जा रहे हैं। अभी पिछले जुलाई माह से अक्टूबर तक के आंकड़े में कुल 115 रोगी का उपचार चल रहा है। इस तरह से औसतन प्रत्येक माह लगभग 30 रोगी का उपचार हो रहा है। विभ...