बगहा, जून 22 -- बेतिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जीएमसीएच के इमरजेंसी में आने वाले मरीजों की चिकित्सा में सुविधा के लिए आज से ट्राईएज सिस्टम शुरू किया जा रहा है। जीएमसीएच प्रशासन ने इसके लिए डॉक्टरों की टीम को इमरजेंसी वार्ड में अलग से तैनात किया है। अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुधा भारती ने बताया कि इस सिस्टम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सबसे गंभीर मरीजों को सबसे पहले देखा जाए। जिससे जीवन बचने की संभावना बढ़ जाती है। वहीं यह प्रणाली निर्धारित करती है कि संसाधनों का उपयोग उन मरीजों पर किया जाए जिन्हें उनकी सबसे अधिक आवश्यकता है। इससे मरीजों के लिए प्रतिक्षा का समय कम होता है। जिन्हें तत्काल चिकित्सा की आवश्यकता होती है। उन्होंने बताया कि यह आपातकालीन चिकित्सा देखभाल का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस प्रणाली को शुरू करने के लिए इमरजेंसी में लगभग ...