पूर्णिया, नवम्बर 20 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के आउटडोर के दौरान बढ़ रही रोगी की संख्या को देखते हुए एक और एक्सरे सेंटर की सुविधा बहाल करने के लिए तैयारी हो रही है। इस नई सुविधा को भी शीघ्र शुरू कर दी जायेगी। जीएमसीएच में एक और एक्सरे सेंटर की सुविधा शुरु होने से रोगी को काफी राहत मिलने लगेगी। रोगी की परेशानी आधी कम हो जायेगी। अभी रोगी को एक से दो दिन तक परेशानी उठानी पड़ रही है। अस्पताल में इन दिनों रोगी की काफी भीड़ आने लगी है। इससे एक दिन में दो सौ से अधिक लोगों को एक्सरे के लिए लिखा जाता है। ऐसे में रोगी को परेशानी होना स्वभाविक है। मरीज के लोड के कारण सभी को एक दिन में एक्सरे करना और रिपोर्ट देना परेशानी का सबब है। इससे कई मरीज को दूसरे दिन का इंतजार करना पड़ता है। इससे जरूरतमंद मरीज क...