पूर्णिया, नवम्बर 23 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवादाता।सोशल मीडिया पर सरकारी नौकरी को लेकर जानकारी दी जा रही है तो सावधान हो जाएं। बेरोजगार युवकों से ठगी करने का यह साइबर फ्रॉड का तरीका हो सकता है। जीएमसीएच से जुड़ा ऐसा ही एक मामला साइबर थाना पहुंचा है। जिसपर पुलिस की ओर से जांच शुरू कर दी गई है। दरअसल जीएमसीएच के अधीक्षक डॉ संजय कुमार ने बहाली के नाम पर साइबर फ्रॉड की चल रही कोशिश को लेकर पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है। बताया गया है कि जीएमसीएच में विभिन्न पदों पर बहाली को लेकर सोशल मीडिया पर जानकारी साझा की जा रही है। साथ ही इस मामले में युवकों को फोन कॉल भी आ रहे हैं। इसको लेकर कुछ युवकों ने सीधे अधीक्षक से संपर्क किया तो वे भौंचक रह गए। उन्होंने तुरंत इसकी शिकायत एसपी से की। एसपी स्वीटी सहरावत ने साइबर थाना को मामले में कार्रवाई के निर्द...