पूर्णिया, नवम्बर 29 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।नवजात पुनर्जीविकरण कार्यक्रम के तहत पूर्णिया जिले के सभी सरकारी अस्पताल से मास्टर ट्रेनर को ट्रेनिंग प्रदान की गई। इस ट्रेनिंग में जिले के धमदाहा, बनमनखी, रुपौली व अमौर से ट्रेनर उपस्थित रहे। इनमें मुख्य रुप से अमौर से डॉ नवल किशोर, प्रीति कुमारी व सीएचओ हंसराज, रुपौली से डॉ . मदन मोहन दास व जीएनएम खुशबू कुमारी, बनमनखी से डॉ. फारूकी व जीएनएम रिंकू कुमारी तथा धमदाहा से डॉ बसंत कुमार सहनी, स्टाफ नर्स फूलमति देवी ने इस प्रशिक्षण को ग्रहण किया। सभी लोगों ने नवजात शिशु के डमी पर कृत्रिम सांस देने की ट्रेनिंग ली। इस प्रशिक्षण के मास्टर ट्रेनर जीएमसीएच पूर्णिया के विभागाध्यक्ष एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ प्रेम प्रकाश, एसोसियेट प्रो. डॉ अनिमेष कुमार व स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ व असिस्टेंट ...