बगहा, जुलाई 17 -- बेतिया, हन्दिुस्तान संवाददाता। गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आज (गुरुवार) से बच्चेदानी का ऑपरेशन दूरबीन (लेप्रोस्कोपिक विधि) से होगा। इसे बढ़ावा देने के लिए भारतीय प्रसूति एवं स्त्री रोग सोसाइटी संघ (फॉगसी) के अधिकारी जिले के सरकारी व गैर सरकारी स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञों को वर्कशॉप का आयोजन कर लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की जानकारी देंगे। जीएमसीएच की अधीक्षक डॉ. सुधा भारती ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अस्पताल के बी ब्लॉक स्थित ऑपरेशन थियेटर में परवतिया टोला की एक महिला के बच्चेदानी का ऑपरेशन किया जाएगा। जिसमें फॉगसी की अध्यक्ष भी शामिल होंगी। जिले से आए चिकत्सिकों को ऑपरेशन का लाइव टेलीकास्ट दिखाकर ऑपरेशन करने के तरीके व सावधानियों की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन में उनके (अधीक्षक) के अलावे डॉ...