बगहा, जून 23 -- बेतिया। गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में औचक निरीक्षण के दौरान पांच चिकत्सिक ड्यूटी से गायब मिले। यह खुलासा सोमवार की सुबह अस्पताल अधीक्षक के औचक निरीक्षण के दौरान हुआ है । अस्पताल अधीक्षक डा. सुधा भारती ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कर्तव्य से लापता चिकत्सिकों से स्पष्टीकरण तलब किया है। मामला यह है कि सोमवार की सुबह अस्पताल अधीक्षक अस्पताल का औचक निरीक्षण करने निकली थी । इस दौरान सर्जरी विभागाध्यक्ष डा. एसके रंजन, शिशु रोग विभागाध्यक्ष डा. अनिल कुमार, ईएनटी विभागाध्यक्ष डा. अशोक गुप्ता, डा. मुकेश जायसवाल व मेडिसिन विभाग के डा. सुमित कुमार ड्यूटी से गायब मिले। अधीक्षक ने उनसे स्पष्टीकरण तलब कर जल्द कारण बताने को कहा है।विदित हो की जीएमसीएच में पूर्व में भी वरीय चिकत्सिकों के ड्यूटी पर नहीं आने का मामला सामने आया था।...