पूर्णिया, जनवरी 26 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजकीय चिकित्सा महावद्यिालय व अस्पताल में कैंसर के इलाज के लिए कीमोथेरेपी एवं पैलिएटिव सेवा केन्द्र रोगी के लिए वरदान साबित हो रहा है। यहां मेडिकल कॉलेज में कीमोथेरेपी एवं पैलिएटिव सेवा केन्द्र के संचालन होने से कैंसर संक्रमित मरीजों में कीमोथेरेपी समेत अन्य रोगों के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ रही है। कैंसर चिकित्सक डॉ एश्वर्य राय बताती हैं कि यह सेवा यहां रोगी को पूरी तरह से नि:शुल्क मिल रही है। इसी सेवा का लाभ लेने के लिए रोगी को बाहर में दस से बारह हजार रूपये खर्च आयेंगे। मगर डे केयर में यह सुविधा बिल्कुल मुफ्त में प्राप्त हो रही है। -अप्रैल 23 से जनवरी 2025 तक 212 रोगी को मिली है कीमोथेरेपी की सुविधा: -मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कैंसर कीमोथेरेपी एवं पैलिएटिव सेवा केन्द्र संचालि...