बगहा, मई 16 -- बेतिया, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । जीएमसीएच में विभिन्न ऑपरेशन करने की व्यवस्था को इम्प्रूव करने का निर्देश पश्चिम चम्पारण के संसद सह जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा)के अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने दिए। वे गुरुवार को कलेक्ट्रेट के मीटिंग हॉल में आयोजित दिशा की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यहां ऑपरेशन की व्यवस्था बेहतर होने से चम्पारण के लोगों को ऑपरेशन कराने के लिए पटना आदि जगहों पर नहीं जाना पड़ेगा। साथ ही कीमोथैरेपी की व्यवस्था को फंक्शनल कराने के भी निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि जीएमसीएच में एक प्राटोकॉल आफिसर नियुक्त करें। जीएमसीएच के कंट्रोल रूम के नंबर को प्रसारित करें ताकि लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। दिशा के अध्यक्ष ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि जिले के स्वास्थ्य संस्थानों में ...