पूर्णिया, अगस्त 11 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के आउटडोर और इंडोर में आने वाले रोगी को अब राहत मिली है। विभाग ने रोगी की परेशानी को देखते हुए बाहर के दवा नहीं लिखे जाने को लेकर निर्देश जारी किया है। किसी एमआर का विजिट भी किसी कक्ष में नहीं होगा और न किसी तरह की बाहर की दवा रोगी को लिखी जायेगी। एमआर का विजिट पूरी तरह से वर्जित की गई है। मेडिकल कॉलेज के उपाधीक्षक डॉ भरत कुमार ने बताया की ऐसा मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ संजय कुमार की ओर से इस दिशा में जरूरी निर्देश निकाले गए हैं। इस निर्देश में किसी तरह के ब्रांडेड दवा का प्रचार प्रसार करना पूरी तरह से वर्जित है। आउटडोर या फिर इंडोर की सेवा में कहीं भी मेडिकल रिप्रजेंटेटिव के साथ दवाओं के प्रचार-प्रसार संबंधित वार्तालाप नहीं होगी। इसके लिए सुरक्...