पूर्णिया, मई 19 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के ब्लड कम्पोनेंट सेपरेटर की सुविधा इस क्षेत्र के रोगी के लिए राहत प्रदान कर रही है। यह सुविधा अस्पताल के ब्लड सेंटर में सुलभ होने से विशेषकर थैलीसीमिया के रोगी को काफी सहूलियत हो रही है। थैलीसीमिया के रोगी को सिवियर एनिमिया की परेशानी सामने आने पर उन्हें पीआरबीसी की सुविधा मिल जाती है। यह सुविधा ऐसे रोगी के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रही है। जीएमसीएच के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रेम प्रकाश बताते हैं की थैलीसीमिया रोगी को प्रत्येक पन्द्रह से बीस दिन के अंतराल पर रक्त की कमी हो जाती है। ऐसे में होल ब्लड की जगह पैक सेल पीआरबीसी मिल जाता है। यह सुविधा यहां ब्लड कम्पोनेंट सेपरेटर की सुविधा होने के कारण मिल पा रही है। इससे थैलीसीमिया के रोगी पीआरबीसी की सु...