पूर्णिया, मई 31 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के एएनएम स्कूल में तंबाकू नियंत्रण को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता डॉ. जोयल पैट्रिक लाल ने की। कार्यशाला शुरुआत उपस्थित सभी अतिथियों के साथ दीप प्रज्ज्वलन से की गई। इसके उपरांत मुख्य वक्ता के रूप में जीएमसीएच कैंसर विभाग के चिकित्सक डॉ. एश्वर्या राय और डॉ. गौरव कुमार सिंह ने तंबाकू नियंत्रण पर विस्तार से जानकारी दी। इसमें बताया गया की समुदायत मे तंबाकू के उपयोग से होने वाली गंभीर बीमारी जैसे मुहं का कैंसर, जुबान का कैंसर, स्तन कैंसर आदि बीमारियों के लक्षण की जानकारी दी गई। इसके उपरांत इन रोगों के उपचार के बारे में भी विशेष रूप से जानकारी प्रदान की गई। मौके पर धीरेन्द्र कुमार फिजियोलॉजिस्ट एनटीसीपी के द्वारा भी ...