गुमला, सितम्बर 4 -- रायडीह। सीता इंडेन ग्रामीण वितरक रायडीह के बैनर तले बुधवार को जीएमपी स्कूल परिसर में हेल्थ कैंप सह रसोई गैस के इस्तेमाल को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की गयी। कैंप में क्षेत्रीय अधिकारी रांची टू हर्षरंजन ने ग्रामीणों को रसोई गैस के इस्तेमाल में सर्तकता-जागरूकता को लेकर सजग किया। और हमेश गैस चुल्हा को सिलेंडर के ऊपर रखने की सलाह दी। उपयोग के उपरांत रेगुलेटर व गैस सिलेंडर को बंद करने को लेकर सजग किया। इस दौरान हेल्थ कैंप में 25लोगों के स्वास्थ्य जांच की गयी। मौके पर सीता इंडेन के संचालक अविनाश कुमार अप्पू,उपमुखिया तस्लीम खान,नाजीम खान,अनूप मिंज,सूरज सिंह,परवेज खान,नसीमा खातून,हमीदा बीबी,सरोज लकड़ा,रेणू कुमारी,पूजा कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...