गुड़गांव, जून 24 -- गुरुग्राम। जीएमडीए में कार्यरत कर्मचारियों की मनमानी अब नहीं चलेगी। जीएमडीए सीईओ से अनुमति लेने के बाद प्रशासनिक विभाग के उप सचिव मंजीत कुमार ने एक आदेश निकाले हैं। इसके मुताबिक सुबह नौ बजकर 20 मिनट से पहले नहीं पहुंचने वाले कर्मचारियों का आधा दिन का वेतन काट लिया जाएगा। उन्होंने जारी आदेश में कहा कि अक्सर देखने में आया है कि जीएमडीए के कुछ कर्मचारी सुबह लेट आते हैं और शाम को जल्दी निकल जाते हैं। कार्यालय समय में बाहर घूमते रहते हैं। सभी मुख्याध्यक्षों को बोला गया है कि वे कर्मचारियों को हिदायत दें कि वे निर्धारित समय पर कार्यालय में पहुंचें। शाम को निर्धारित समय पर कार्यालय से निकलें। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में जीएमडीए कार्यालय में आधार आधारित बॉयोमैट्रिक अटेंडेंट सिस्टम ऑपरेशनल नहीं है, जिसे भी जल्द ठीक करवाया जा...