कोटद्वार, जून 18 -- जीएमओयू लिमिटेड कोटद्वार में लगभग 2.50 करोड़ के घोटाले का पर्दाफाश करते हुए कोटद्वार पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपी कंपनी से जुड़े हुए थे। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस के अनुसार बीती 5 मार्च को गढ़वाल मोटर्स आनर्स यूनियन लिमिटेड के सचिव विजयपाल सिंह द्वारा कोतवाली कोटद्वार में एक शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए कहा गया कि जीएमओयू लिमिटेड के पूर्व अध्यक्ष, मैनेजर, अकाउंटेंट समेत 9 व्यक्तियों ने जीएमओयू लिमिटेड के पैसों का गबन किया है। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए। जिस पर अपर पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह, क्षेत्राधिकारी निहारिका सेमवाल, कोतवाल...