नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- नई दिल्ली। विशेष संवाददाता सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को दिल्ली उच्च न्यायालय के उस आदेश पर रोक लगा दी, जिसमें दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) और जीएमआर समूह की अन्य संस्थाओं को दक्षिण-पश्चिम दिल्ली स्थित पुष्पांजलि फार्म्स खाली करने का आदेश दिया था। इस फार्महाउस में जीएमआर समूह के अध्यक्ष जीएम राव रह रहे हैं। जस्टिस अरविंद कुमार और एनवी अंजारिया की पीठ ने इसके साथ ही, उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ डायल की ओर से दाखिल अपील पर ओंकार इन्फोटेक को नोटिस जारी किया है। पीठ ने पक्षकारों को अगली सुनवाई 29 अक्तूबर से पहले अपना जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है। उच्च न्यायालय ने फार्महाउस के मालिक ओंकार इन्फोटेक की याचिका के बाद डायल और जीएमआर समूह को परिसर खाली करने का निर्देश दिया था। इस फार्महाउस के पूर्व मालिक इंड...