शाहजहांपुर, नवम्बर 12 -- फोटो :64 वॉलीबॉल की टीम शाहजहांपुर। जीएफ कॉलेज में अंतरमहाविद्यालयीय वॉलीबॉल पुरुष प्रतियोगिता के लिए कॉलेज ग्राउंड पर ट्रायल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इसमें कुल 28 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिनमें से 12 खिलाड़ियों का चयन कॉलेज टीम के लिए किया गया। प्राचार्य प्रो. मोहसिन हसन खान ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं, जो व्यक्तित्व विकास में सहायक होते हैं। क्रीड़ा सचिव प्रो. फैयाज अहमद ने चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अब वे कॉलेज का प्रतिनिधित्व करेंगे। टूर्नामेंट का आयोजन वॉलीबॉल क्लब के अध्यक्ष डॉ. निजाम उद्दीन खान के नेतृत्व में हुआ। इस अवसर पर डॉ. मोहम्मद शोएब, डॉ. परवेज मोहम्मद, डॉ. शाइस्ता खान और बलराम सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...