शाहजहांपुर, नवम्बर 13 -- फोटो : 64 मैदान पर खो-खो महिला खिलाड़ी। शाहजहांपुर, संवाददाता। जीएफ कॉलेज में अंतरमहाविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता के लिए महिला और पुरुष टीमों के चयन हेतु ट्रायल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। ट्रायल में बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य मोहसिन हसन खान ने किया। उन्होंने कहा कि खेल व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक विकास के साथ टीम वर्क, अनुशासन और आत्मविश्वास को भी बढ़ाते हैं। क्रीड़ा सचिव प्रो. फैयाज अहमद ने बताया कि चयनित खिलाड़ी अब महाविद्यालय की ओर से अंतरमहाविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। महिला टीम में मिली मौर्या, प्रिंशी, निराली, ममता, सौम्या, नूरशीरी, शिवांगी, अनामिका, सुनैना, अनु वर्मा, यामिनी, अंशिका शर्मा, मानशी देवी और प्रतिभा आर्यन...