शाहजहांपुर, मई 1 -- शाहजहांपुर। जीएफ कॉलेज के कॉमर्स और बीबीए विभाग तथा गेडू कॉलेज आफ बिजनेस स्टडीज़ भूटान और नॉवेल एकेडमी पोखरा नेपाल के संयुक्त तत्वाधान में 1-2 मई को आर्टिफिशियल इंटलीजेंस एंड ग्लोबल डेवलपमेंट विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। प्राचार्य प्रो. मोहसिन हसन खां ने बताया कि सेमिनार में नेपाल, भूटान नाइजीरिया, साउथ कोरिया व भारत के लगभग 500 विद्वान, शोधार्थी एवं छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे और एआई के उपयोग एवं संभावनाओं पर विचार-विमर्श करेंगे। विभिन्न देशों के साथ जीएफ कॉलेज द्वारा एमओयू हस्ताक्षर किए जाएंगे. जिससे महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शोधार्थियों को शिक्षा के वैश्विक अवसर प्राप्त हो सकेगे। सेमिनार संयोजक वाणिज्य विभागागाध्यक्ष डा.पुनीत मनीषी ने बताया कि पहले सत्र में नेपाल से श्री...