खगडि़या, नवम्बर 17 -- परबत्ता, एक प्रतिनिधि जीएन बांध को एनएच 31 से जोड़ने वाली सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है, लेकिन संवेदक की नींद नहीं खुल रही है। उल्लेखनीय है कि तीन वर्ष पूर्व लाखों की राशि से इस सड़क का निर्माण किया गया। इतनी जल्द सड़क के टूटने को लेकर लोगों के बीच निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं। जबकि प्राक्कलन तैयार करने के दौरान अलग से पांच वर्ष तक सड़क मेंटेनेंस के लिए संवेदक के पास राशि सुरक्षित रखी जाती है। इसके बावजूद भी सड़क रिपेयर के प्रति उनका ध्यान नहीं पहुंच पा रहा है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि वर्ष 2022-23 में सड़क निर्माण के पूर्ण होने के उपरांत ही मौसम की पहली बारिश के दौरान ही सड़क कई जगह धंस गई थी। प्रशासन ने बारिश के दौरान मिट्टी की बोरी डालकर अपना पल्ला झाड़ लिया। बारिश का मौसम समाप्त होने के ...