प्रयागराज, मई 14 -- इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सर गंगानाथ झा छात्रावास में बुधवार को विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से पुलिस की मौजूदगी में सत्यापन अभियान चलाया गया। छात्रावास के कुल 137 कक्षों के भौतिक सत्यापन में से आठ कक्षों को अवैध कब्जे से मुक्त कर सील कर दिया गया। यह कार्यवाही कुलानुशासक कार्यालय को छात्रावास के अंत:वासियों से मिली शिकायतों के आधार पर की गई। छात्रों ने शिकायत की थी कि छात्रावास परिसर में बाहरी व्यक्ति अवैध रूप से कमरों पर कब्जा कर रहे हैं और वहां लगातार आपराधिक गतिविधियां संचालित हो रही हैं। इस कार्रवाई के दौरान अधिष्ठाता विद्यार्थी कल्याण प्रो. हर्ष कुमार, कुलानुशासक प्रो. राकेश सिंह, उपकुलानुशासक प्रो. केएन उत्तम, डॉ. अतुल नारायण सिंह, छात्रावास अधीक्षक डॉ. नर सिंह एवं सहायक अधीक्षक डॉ. सर्वेश सिंह उपस्थित रहे। कुलानु...