धनबाद, अप्रैल 21 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता वैशाखी पर्व के अवसर पर रविवार की शाम गुरुनानक कॉलेज के भूदा कैंपस स्थित एसजेएस ग्रेवाल ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक संध्या मेला वैशाखी दा का आयोजन किया गया। इस रंगारंग कार्यक्रम में कॉलेज के सांस्कृतिक विभाग के विद्यार्थियों ने गीत-नृत्यों से पंजाब की विविध परंपराओं और संस्कृति को जीवंत कर दिया। कार्यक्रम में कुल 14 लोकगीतों और नृत्य की प्रस्तुतियां हुईं। कार्यक्रम की शुरुआत गुरुनानक कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय प्रसाद के स्वागत भाषण से हुई। कॉलेज के अध्यक्ष सरदार आरएस चाहल ने अपनी समृद्ध संस्कृति का जश्न मनाने और उससे जुड़ने के लिए ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की प्रासंगिकता पर अपने विचार साझा किए। मौके पर कॉलेज की वार्षिक पत्रिका के चौथे संस्करण वैशाखी का विमोचन किया गया। इस दौरान उन छात्र-छात्राओं को व...