कौशाम्बी, नवम्बर 11 -- जिला स्तरीय जूनियर बालिका हॉकी प्रतियोगिता में दस टीमों ने किया प्रतिभाग फोटो- मंझनपुर, संवाददाता। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के तत्वावधान में जिला खेल कार्यायल द्वारा पं. दीन दयाल उपाध्याय के जन्म दिवस के उपलक्ष्य के अवसर पर जिला स्तरीय जूनियर बालिका हॉकी प्रतियोगिता का मंगलवार को आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में कुल 10 टीमों ने प्रतिभाग किया। उद्घाटन के मुख्य अतिथि के रूप मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी मौजूद रहे। मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथि द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए मैंच का आरम्भ किया किया गया। हॉकी का पहला मुकाबला सनराईजेस और पं. जगत नरायण के बीच खेला गया, जिसमें पहला गोल मोहिनी, दूसरा प्रिया एवं एक-एक गोल करके अपनी टीम सनराईजेस स्पोट्र्स सिराथू को पहला मुकाबला 2-1 से जीत दिलाया। प्रतियोगित...