हल्द्वानी, नवम्बर 21 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। अंडर-14 स्व. पूरन चन्द्र बलूटिया मेमोरियल बहु-दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में डीके स्पोर्ट्स अकादमी ने जीएनजी क्रिकेट अकादमी को 137 रनों से हरा कर फाइनल में जगह बना ली है। शुक्रवार को हल्द्वानी कोल्ट्स क्रिकेट क्लब के मैदान में पहली पारी में डीके स्पोर्ट्स अकादमी ने भावेश रावत के 77, देवांग नेगी के 69 और तेजस बिष्ट के 67 रनों की बदौलत 285 रनों पर पारी घोषित की। जवाब में जीएनजी ने इशांत के शतक, शाश्वत के 63 और विहान के 47 रनों की मदद से 231 रन बनाए। दूसरी पारी में डीके स्पोर्ट्स ने ईशान जोशी के 125 और भावेश रावत के 80 रनों की बदौलत 5 विकेट पर 296 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और जीएनजी को जीत के लिए 351 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए जीएनजी की टीम शाश्वत के शतक...