मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। एसकेएमसीएच परिसर स्थित जीएनएम स्कूल को मिशन उन्नयन के तहत पोटेंशियल मेंटर कॉलेज अवार्ड के लिए नामित किया गया। स्वास्थ्य विभाग के बिहार नर्सिंग पंजीकरण परिषद ने इस कॉलेज को नामित किया और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने जीएनएम कालेज के प्राचार्य रामअवतार शर्मा को यह अवार्ड सौंपा है। स्वास्थ्य मंत्री ने बिहार राज्य में नर्सिंग शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए प्राचार्य के समर्पण को सराहनीय बताया है। जीएनएम कॉलेज के प्राचार्य रामअवतार शर्मा ने बताया कि यह अवार्ड संस्थान के लिए गौरव की बात है। इस अवार्ड के साथ ही वह जिले में संचालित नर्सिंग कॉलेज को मार्गदर्शन देंगे। उन्हें वह अपना अनुभव साझा करेंगे। उनके ओर से नर्सिंग संस्थानों को शैक्षणिक संबंधी प्रगति में सहयोग प्रदान किया जाएगा। पाठ्यक...