लखीसराय, नवम्बर 29 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। तेतरहट थानाक्षेत्र के नोनगढ़ स्थित जीएनएम प्रशिक्षण केंद्र में शुक्रवार को न्यूट्रिशन दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षणरत छात्राओं द्वारा पोषणयुक्त भोजन तैयार कर उसके महत्व और उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया गया। छात्राओं ने विभिन्न व्यंजनों के माध्यम से बताया कि संतुलित आहार शरीर को ऊर्जा देने, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और मातृ-शिशु स्वास्थ्य सुधारने में कितना महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं के लिए आवश्यक पोषक तत्वों जैसे आयरन, कैल्शियम, फोलिक एसिड, प्रोटीन, विटामिन डी, विटामिन बी-12 तथा हरी सब्जियों, दालों, अंडा, दूध, मौसमी फल व अनाज के सेवन की जरूरत पर भी विशेष जानकारी दी गई। बताया गया कि गर्भवस्था के दौरान उचित और पौष्टिक भोजन मां और होन...