गोंडा, जून 11 -- गोण्डा, संवाददाता। जिला मुख्यालय से दो केंद्रों पर बुधवार को जीएनएम तीन वर्षीय पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा संपन्न हुई। अटल बिहारी बाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित सत्र 2025-26 सत्र की जीएनएम प्रवेश परीक्षा में 50 अभ्यर्थी गैरहाजिर रहे। परीक्षा में पंजीकृत 929 परीक्षार्थियों में से 879 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। केंद्रों पर प्रवेश से पहले सभी अभ्यर्थियों की बॉयोमीट्रिक उपस्थिति की ली गई। इस दौरान दोनों केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। उधर, रेलवे कॉलोनी में परीक्षा छूटने के बाद ओवरब्रिज के नीचे थोड़ी देर के लिए जाम लगा। इससे आम लोगों और अभ्यर्थियों को भीषण गर्मी में परेशानी हुई। जीएनएम प्रवेश परीक्षा के सिटी कोर्डिनेटर प्रो. जितेंद्र सिंह ने बताया कि परीक्षा सकुशल, सुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराई गई। शहर के ...